सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के लिए जारी किया क्वेश्चन बैंक, दीक्षा ऐप से करें डाउनलोड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसका पहला पेपर शनिवार, 15 फरवरी को आयोजित किया गया था। एग्जाम्स के दौरान स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए सीबीएसई ने आंसर के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 की प्रैक्टिस के लिए प्रश्न बैंक जारी किए हैं।


दीक्षा ऐप पर करें प्रैक्टिस
इस क्वैश्चन बैंक में सारे मेन सब्जेक्ट्स के लिए उनके संबंधित उत्तरों के साथ 2000 से ज्यादा क्वैश्चन शामिल किए गए हैं। इसमें मैथ्स, इंग्लिश, साइंस, एसएसटी और हिंदी शामिल हैं। स्टूडेंट्स इन प्रैक्ट‍िस बुक्स का इस्तेमाल ऑफिशियल ऐप यानी दीक्षा ऐप (एंड्रॉइड) या ऑफिशियल वेबसाइट diksha.gov.in से कर सकते हैं। इस क्वेश्चन बैंक की मदद से दसवीं के छात्र अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसे लिंक पर जाकर डाउनलोड करके भी हल कर सकते हैं।


15 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा
इस साल 10वीं बोर्ड में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 12वीं में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।15 फरवरी से शुरू हुई सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 20 मार्च और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी। फिलहाल वैकल्पिक व अतिरिक्त विषयों के एग्जाम्स चल रहे हैं।